Thursday 22 September 2016

भाषा पर अधिकार बना सकता है अधिकारी

शब्द हैं कि वे आपके मनोभावों को बखूबी सम्प्रेषित कर पाते हैं। भाषा पर अधिकार मानव की सजृनात्मकता को अभिव्यक्ति, कल्पना को जुबान और कथ्य को आकार प्रदान करता है। किसी भी व्यक्ति का भाषा पर अधिकार उसको जीवन के प्रत्येक क्षेत्र में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने में सहायता प्रदान करता है। यूपीएससी की परीक्षा भी इस कथन के दायरे से बाहर नहीं हैं।
मैंने अपनी समझ में यूपीएसी टॉपरों में कुछ ऐसे गुण अनुभव किए हैं, जो उन्हें आम से खास बनाते हैं और उनकी सफलता की राह काफी आसान कर देते हैं। जैसे :
1 भाषा पर प्रभावी अधिकार
2 उत्कृष्ट लेखन कौशल
3 व्यापक नजरिया
4 ज्ञान का वृहद दायरा
मेरा मानना है कि आपने यूपीएससी की परीक्षा के लिए जिस भी भाषा को माध्यम के रूप में चुना है, उस पर आपकी अच्छी खासी पकड़ आपकी सफलता की राह को बहुत हद तक आसान बना सकती है। ऊपर बताई गई चारों विशेषताएं कमोबेश भाषा पर अधिकार से जुड़ी हैं। यदि आपकी भाषा पर मजबूत पकड़ है, तो आपका लेखन कौशल तो बेहतर होगा ही , साथ ही अच्छा पढ़ने की आदत आपके दृष्टिकोण को भी समग्र और व्यापक बना सकती है। यदि भाषा पर आपका बेहतर अधिकार है, तो आप चीजों को औरों की अपेक्षा बेहतर ढंग से समझते अौर समझ का दायरा औरों की तुलना में बढ़ जाता है।
भाषा के चार कौशल माने जाते हैं :
1 सुनना
2 बोलना
3 पढ़ना
4 लिखना
ये चाराें स्किल मिलकर किसी भी भाषा पर आपका अधिकार बनाते हैं। फ्रांसिस बेकन ने अपने मशहूर निबंध of students में लिखा है, ' reading makes a full man, confrence a ready man, writing an exact man.' Reading adds perfection to a man's personality.
सुनने के कौशल को अक्सर गैर जरूरी समझकर नजरअंदाज कर दिया जाता है। जबकि सुनने का स्किल एक बेहद महत्वपूर्ण स्किल है। यदि यूपीएसी की परीक्षा की तैयारी के संदर्भ में बात करें, तो जो लोग विभिन्न कक्षाएं, लेक्चर, विडियो, टीवी शो और रेडियो आदि पर धैर्यपूर्वक कंसेप्ट को समझते हुए सुन पाते हैं, वे निश्चित तौर पर बेहतर समझ निर्मित कर ठीक से ज्ञान अर्जित कर पाते हैं। लिहाजा सुनने के स्किल  का विकास करना सिविल सेवा परीक्षा के लिए उतना ही महत्वपूर्ण है, जितना पढ़ने या या लिखने का कौशल। सुनने के कौशल के विकास के लिए जरूरी है कि मन को स्थिर करके धैर्य के साथ सुनने की आदत विकसित करें। धैर्यपूर्वक सुनने, उसे समझने और फिर प्रतिक्रिया देने की यह आदत पढ़ाई के दौरान ही नहीं, बल्कि सिविल सेवाओं के इंटरव्यू में बेहद काम आती है।
वाक् कौशल यानि बोलने का स्किल, भाषा का दूसरा महत्वपूर्ण स्किल है। भाषा के अन्य कौशलों की तरह, यह कौशल भी रातों-रात विकसित नहीं हो सकता। निरंतर अभ्यास से इस कौशल को कायदे से विकसित किया जा सकता है। स्पष्ट बोलना, सही उच्चारण, प्रवाह, अवसर के अनुरूप शब्दों का चयन, ठहराव के साथ बोलना, महत्वपूर्ण बिंदुओं पर जोर देना और उचित उतार-चढ़ाव के साथ बोलना अच्छे वाक् कौशल की निशानी है। मुख्यत: इंटरव्यू में काम आने वाला यह स्किल आपके परीक्षा परिणाम को काफी हद तक प्रभावित कर सकता है। यह भी न भूलें कि जिस तरह एक अच्छा पाठक ही एक अच्छा लेखक बन सकता है। उसी तरह एक अच्छा श्रोता ही एक अच्छा वक्ता बन सकता है।
आइए अब बात करते हैं, सिविल सेवा परीक्षा के नजरिए से विशेष महत्वपूर्ण दो कौशलों, पठन और लेखन की। प्रारम्भिक और मुख्य परीक्षा, दोनों के लिहाज से, पढ़ने और लिखने के स्किल को विकसित करने का कोई विकल्प नहीं है। पढ़ने के स्किल को अामतौर पर हम हल्के में ले लेते हैं। पर न भूलें कि प्रारम्भिक परीक्षा के दोनों प्रश्नपत्रों और मुख्य परीक्षा के नौ प्रश्नपत्रों में रीडिंग स्किल की जबर्दस्त भूमिका है। प्रिलिम्स में कम समय में अधिक प्रश्न पढ़ने और समझने के दबाव से पार पाना जरूरी है। अगर प्रिलिम्स में सुरक्षित स्कोर चाहिए, तो सीसैट के कॉम्प्रिहेंशन खंड में अच्छा प्रदर्शन करना ही होगा। साथ ही प्रथम प्रश्नपत्र के सवालों को समझने के लिए भी रीडिंग स्किल और भाषा पर अधिकार की जरूरत है।
उदाहरणत: हिंदी माध्यम के अभ्यर्थी प्राय यूपीएससी की परीक्षा में अनुवाद को लेकर चिंतित रहते हैं। यद्यपि इसमें कोई भी संदेह नहीं है कि अनेक बार शाब्दिक अनुवाद या क्लिष्ट अनुवाद के चलते अभिप्राय कहीं गुम हो जाता है, पर इस समस्या से पार पाने का एक विकल्प है हिंदी और यथासंभव अंग्रेजी भाषाओं पर ठीकठाक अधिकार। अगर आपका शब्दकोष बेहतर होगा, तो निश्चित तौर पर आप कॉम्प्रिहेंशन को अच्छे से हल कर पाएंगे।
मुख्य परीक्षा के दो अनिवार्य भाषा के प्रश्नपत्रों (हिंदी और अंग्रेजी) के साथ-साथ पढ़ने और लिखने के स्किल पर पकड़ होना, सभी नौ प्रश्नपत्रों में आपका प्रदर्शन बहुत हद तक प्रभावित कर सकता है। निबंध और एथिक्स के पेपर जिन्हें अब मुख्यपरीक्षा में गेम चेंजर माना जाता है। भाषा कौशलों पर अधिकार हासिल कर इनमें जबर्दस्त प्रदर्शन किया जा सकता है। यही स्थिति वैकल्पिक विषय और सामान्य अध्ययन पेपर प्रथम, द्वितीय और तृतीय के साथ भी है। उदाहरण के तौर पर अगर आपका भाषा पर अच्छा अधिकार है, तो आप :
1 भाषा के सही संदर्भ को समझ सकते हैं
2 की वर्ड्स का सही अभिप्राय समझकर प्रासंगिक उत्तर लिख सकते हैं। उदाहरण के तौर पर एथिक्स, राजव्यवस्था और अर्थव्यवस्था में।
3 भाषा की प्रयुक्तियों को समझना भी जरूरी होता है। अलग-अलग क्षेत्रों और संदर्भों में भाषा का अलग-अलग तरीके से प्रयोग किया जाता है। जैसे बाजार की भाषा, सिनेमा की भाषा, साहित्य की भाषा, अकादमिक जगत की भाषा, सरकारी काम-काज की भाषा आदि। भाषा की इन प्रयुक्तियों और संदर्भों को समझकर उसी अनुरूप बोलने और लिखने का प्रयास करना चाहिए।
4 यदि पढ़ने और लिखने का स्किल बेहतर है, तो पढ़ने और लिखने की स्पीड बढ़ाई जा सकती है। जो अभ्यर्थी तेज पढ़ते और लिखते हैं, वे निश्चित तौर पर दूसरों की तुलना में उम्दा प्रदर्शन कर पाते हैं। सामान्य अध्ययन में राइटिंग स्पीड का महत्व किसी से छिपा नहीं है।
पठन और लेखन के कौशल काे विकसित करने के लिए जरूरी है जनरल रीडिंग हैबिट। दरअसल, हम कुछ अच्छा और कुछ नया पढ़ने की आदत से दूर हो गए हैं और पाठ्यपुस्तकों से अलग फिक्शन, नॉन फिक्शन या कोई अच्छी पत्रिका पढ़ने की फुरसत नहीं निकाल पाते। अच्छा पढ़ने से समझ बढ़ती है , नजरिया व्यापक होता है और भाषा पर पकड़ मजबूत बनती है, सो अलग।
भाषा पर मजबूत अधिकार कॉम्प्रिहेंशन को तो बेहतर करता है, अभिव्यक्ति को भी राेचक और प्रभावी बनाता है। जैसे, यदि आपकी भाषा और उसके शब्दकोश पर अच्छा अधिकार है, तो आप सही अवसर पर सही शब्द, मुहावरे, कहावत या काव्य पंक्ति का प्रासंगिक प्रयाेग कर अभिव्यक्ति में चार चांद लगा सकते हैं। ठीक इसी तरह जब पढ़ने का सवाल हो, तो प्रश्नपत्र की जटिल और कई बार बोझिल भाषा को भी अच्छे से समझकर उस अनुरूप सटीक उत्तर दे सकते हैं। यदि आप यूपीएससी परीक्षा में अच्छे अंक प्राप्त करना चाहते हैं, तो भाषा के कौशल की अनदेखी न करें और खुद को प्रभावी ढंग से अभिव्यक्त कर श्रेष्ठ स्थान प्राप्त करें।

10 comments:

  1. धन्यवाद भैया

    ReplyDelete
  2. आपका कीमती सलाह हम सब के लिए एक वरदान की तरह है भैया ।

    ReplyDelete
  3. धन्यवाद सर 🙏🙏

    ReplyDelete
  4. One of the most prestigious exams in the country and the most competitive exam in the country that is concerned with sorting out the best individuals for the various posts in the government and finding the best and the most suitable individuals who take great pride in serving the nation, BEST IAS COACHING IN BANGALORE
    the IAS exam is one of the most highly competitive exams in the country and demands great focus from all of its students. The IAS exam is divided into three parts Prelims, Mains, and Interview the exam is one of the most difficult exams and takes great determination, clearing the IAS exam takes great focus and aspirants begin their preparation for the IAS exam in their early teens, in order to achieve great success in the IAS exam one must choose a coaching institute and study with the help of a coaching institute as coaching institutes provide students with great features that are dedicated towards the betterment of aspirant’s performance. One of the leading coaching institutes in the education industry that provides students with great quality education and with excellent features and facilities that are all developed to help students with their overall performance is Achievers IAS, the Achievers IAS is one of the most desired coaching institutes in the country and has surpassed the competition by churning out great quality results back to back with great consistency and has helped thousands of students realize their true potential nad has helped the achieve great success in their competitive exams by guiding them to the right path BEST IAS COACHING IN BANGALORE

    ReplyDelete
  5. Thank you so much for this article. I hope it will work for me too. Very good and useful content.
    Click Here - Best UPSC Coaching In Indore.
    Top UPSC Coaching In Indore.

    ReplyDelete
  6. Really very happy to say, your post is very interesting to read. Sterling education is a well known and a well established coaching institute in Jaipur and has been helping students prepare for their bank PO exam for decades the institute has been one of the best when it comes to providing students with an overall great learning experience and provides them with quality education and feature that help students learn better and achieve great results in their competitive exam. With the dedicated faculty team that consists of some of the top educators in the country, Sterling Education is one of the Best Bank Coaching In Jaipur if not the best, and helps students by providing them with great quality education.

    ReplyDelete
  7. The IAS exam is divided into three parts: Prelims, Mains, and Interview. The exam is one of the most difficult exams and takes great determination, Best IAS Coaching In Bangalore. clearing the IAS exam takes great focus and aspirants begin their preparation for the IAS exam in their early teens, in order to achieve great success in the IAS exam one must choose a coaching institute and study with the help of a coaching institute as coaching institutes provide students with great features that are dedicated towards the betterment of aspirant’s performance, Best IAS Coaching In Bangalore Top IAS Coaching In Bangalore. One of the leading coaching institutes in the education industry that provides students with great quality education and with excellent features and facilities that are all developed to help students with their overall performance is Achievers IAS Classes, the Achievers IAS Classes is one of the most desired coaching institutes in the country and has surpassed the competition by churning out great quality results back to back with great consistency and has helped thousands of students realize their true potential nad has helped the achieve great success in their competitive exams by guiding them to the right path. Best IAS Coaching In Bangalore

    ReplyDelete
  8. With the rising competition and the immensely difficult syllabus achieving success in the UPSC exam is getting difficult with each passing year, the exam is known to be one of the most desired and the most arduous exams to appear for and is overall one of the toughest competitive exams to ever appear for. Best IAS Coaching In Bangalore. However, with the help of the Best IAS Coaching in Bangalore, you can rest easy and begin your preparation on the right foot forward, the Best IAS Coaching in Bangalore will help you get started with your exam preparation and will help you being your UPSC exam journey and will assist you throughout your journey, the Best IAS Coaching in Bangalore has helped thousands of students achieve great success in their competitive exam and has set its aim to help every UPSC aspirant in the country to achieve great success in their examination and help them with their preparation. Best IAS Coaching In Bangalore. The Best UPSC Coaching in Bangalore will provide you with exclusive features and facilities and will help you with your overall academics, the faculty team of the institute is highly dedicated to students’ success and helps them push through their limitations by helping them realize their true potential.

    ReplyDelete
  9. Great post shared. I really need this post. Your blog is very useful to me. If you are looking for Best IAS Coaching In Bangalore With the best preparation of Civil Services Entrance Exam. So you are at the right Place Now, Achievers IAS provides service for Top IAS Coaching In Bangalore .

    ReplyDelete